Tuesday, June 11, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समाजसेवी ने जरूरतमंदों को कम्बल बाँटे

समाजसेवी ने जरूरतमंदों को कम्बल बाँटे

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। सेवा सबसे बड़ा धर्म है और जब यह असहाय और जरूरतमंद लोगों के लिए किया जाए तो ओर भी खास हो जाता हैं। कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी। ऐसे में मौसम की नजाकत को देखते हुए प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी वरिष्ठ समाजसेवी मुरारीलाल अग्रवाल के नेतत्व में मुख्य अतिथि सपना जायसवाल ने अपने हांथो से कंबल का वितरण गरीब, असहाय, दिव्यांग और जरूरतमंदों के बीच शनिवार को कारगिल पार्क मोतीझील में किया गया। इससे निश्चित रूप से कंबल प्राप्त करने वालों को ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। जरूरतमंदों को वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल द्वारा समय-समय पर समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण भी पेश किया जाता रहा है। जरूरतमंद को अपने हाथों से कंबल ओढ़ाकर शुरुआत की। वही अन्य सामाजिक जनों ने बड़े ही प्रेम भाव से इन जरूरतमंद लोगों को कम्बल सप्रेम भेंट किया। कम्बल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान आ गई और सभी लोग अंतर्मन से वरिष्ठ समाजसेवी मुरारीलाल अग्रवाल के बेहतरी और खुशहाली के लिए कामना करते नजर आए इस मौके पर सपना जायसवाल, संजय टंडन, मो परवेज मौजूद रहे।